इस ब्लॉग के लेख में दिए गए विचार और निष्कर्ष मेरे अपने विचार हैं. ये बिल्कुल जरुरी नहीं है की आप मेरे विचारों से सहमत हों. विज्ञान पर दुरुपयोग के सभी लेख बहुत मेहनत तथा समय लगाकर लिखी गयी है सिर्फ इस मकसद से कि लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता, सजगता तथा दिलचस्पी बढ़े. यह भी संभव है कि लेख में मेरी बहुत सी बातें सही न हो, इसलिए आप लेख पढ़ते वक्त अपनी समझ का इस्तेमाल करें तथा दिए गए तथ्यों को इंटरनेट में जरूर चेक करें। किसी भी त्रुटि पर मैं और मेरे ब्लॉग की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी और न ही किसी विवाद का उत्तरदायी होगा.
इसके अलावा भी आपको इस ब्लॉग में प्रेरक लेख व कहानियां पढ़ने को मिलेंगी। मेरी कहानियां बिलकुल नयी, मौलिक और अनसुनी होंगी क्यूंकि ये कहानियां मैं खुद ही लिखूंगा फिर भी अगर किसी और कहानी के कुछ भाग मिलते-जुलते पाए जाते हैं तो ये सयोंग मात्र ही होगा।
धन्यवाद।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if you like the post.